आंवला: आंवला के मजनूपुर में ओवरलोडिंग के कारण पंच केबल में लगी आग, मचा हड़कंप
Aonla, Bareilly | Sep 16, 2025 तहसील आंवला के भमोरा उप विद्युत केंद्र क्षेत्र में अधिक लोड के कारण सोमवार की देर शाम एक गांव में पंच केबल में आग लग गई। ग्रामीणों ने मंगलवार को सुबह 11 बजे बताया कि केबल से गिरती चिंगारियों से पास खड़ी ऑटो और खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। मजनूपुर के प्रधान शकील बाबू ने बताया कि रियासत हुसैन के घर के पास लगे खंभे की पंच केबल में आग लग गई।