बलिया: बलिया में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया, समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर निर्वाची अधिकारी को सौंपा पत्र
बलिया में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को 145 साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।निर्वाची अधिकारी सह बलिया एसडीओ सुश्री तरणिजा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को कुल छह उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा है।