ऊना: हितेश लखनपाल ने ऊना में होमगार्ड कमांडेंट का कार्यभार संभाला
एचपीएस 2010 बैच के अधिकारी हितेश लखनपाल ने ऊना में होमगार्ड कमांडेंट का कार्यभार संभाला। इससे पहले वे एडिशनल एसपी चंबा, साइबर क्राइम, कांगड़ा और विभिन्न उपमंडलों में डीएसपी सहित कई पदों पर सेवाएं दे चुके हैं। बिलासपुर निवासी लखनपाल ने कहा कि आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था सहयोग और समुदाय आधारित सुरक्षा को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।