भदेसर: जनता ने बदल दी इतिहास की तस्वीर, भदेसर के राजमहलों में लौटी पुरातन चमक, ग्रामीणों ने चलाया स्वच्छता अभियान
शैलेंद्र जैन ने सोमवार शाम साढ़े 5 बजे बताया कि भदेसर कस्बे के प्राचीन राजमहल, जो कभी वैभव और शौर्य के प्रतीक थे, अब फिर से अपने स्वरूप में लौटने लगे हैं। प्रशासनिक उपेक्षा के कारण महलों की दीवारों पर उगी झाड़ियां और विशाल पेड़ों ने इस धरोहर की पहचान ढक दी थी। कई निवेदनों के बावजूद जब प्रशासन ने बजट का हवाला देकर हाथ खड़े किए, तब कस्बे की स्वयंसेवी संस्था और