राघोगढ़: बागेरी खाद्य केंद्र पर आदिवासी महिला की मौत पर जयवर्धन सिंह ने कहा- यह सरकार की लापरवाही है
Raghogarh, Guna | Nov 27, 2025 गुना जिले के बागेरी खाद केंद्र पर आदिवासी महिला भूरिया बाई की बीती रात को खाद की लाइन में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। 27 नवंबर की देर शाम को राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने मामले पर कहा, सरकार की लापरवाही का परिणाम है, वितरण केंद्रों पर भीड़ है किसानो को खाद नहीं मिल रहा। हमारी संवेदनाएं उस परिवार के साथ है। परिवार को सहायता और दोषियों पर कार्यवाही हो।