कानपुर: स्वरूप नगर के लाइट्स आउट 2.0 कैफे में बीयर और हुक्का पीते युवाओं का वीडियो हुआ वायरल
स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के लाइट्स आउट 2.0 कैफे में कैफे की आड़ में हुक्का बार और बियर बार संचालित किया जा रहा है ।मंगलवार सुबह 10:00 बजे कैफे में बैठे युवाओं का बीयर और हुक्का पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया वीडियो को संज्ञान में लिया गया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।