नौगजा बाबा की दरगाह उंचेहरा को कौमी एकता की मिशाल के रूप में सतना जिले में जाना जाता है।संत बैदेही दास महाराज व नौगजा बाबा की घनिष्ट मित्रता के अनगिनत किस्से और कहानिया उंचेहरा वासियो के मुख से सुनी जा सकती है।बाबा की दरगाह में मुस्लिम परिवारों से अधिक हिन्दू परिवार सजदा करने पहुचते है।नौगजा बाबा की दरगाह में हिन्दू परिवार के द्वारा किया गया प्रसाद का वितरण।