गया शहर के चावल कारोबारी राजेश गुप्ता और उसके पार्टनर गौरी शंकर से जुड़े 3 स्थानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी की जा रही है।गुरुवार की दोपहर 3 बजे तक छापेमारी जारी है।शहर के मखलौटगंज, कठोकर तालाब और मानपुर स्थित ठिकानों पर आयकर की विभाग के अधिकारी छापेमारी कर रहे है।अधिकारियों की टीम दस्तावेजों,रिकॉर्ड्स और अन्य सामग्री की गहन जांच की जा रही है।