चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं की समय अनुरूप पहुंच की जानकारी हेतु CMHO डॉ. जयंतीलाल मीना ने 18 दिसम्बर गुरूवार को दोपहर 3 बजे के करीब सीएचसी कटकड का औचक निरीक्षण किया। संस्था पर आईईसी प्रदर्शन कराने सहित योजना व कार्यक्रमों में प्रगति के लिए संस्था प्रभारी को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र कटकड तृतीय पर आयोजित MCHN सत्र का निरीक्षण किया।