चास: बोकारो सेक्टर 4 सिटी सेंटर में मारपीट मामले में दो नाबालिग समेत तीन लोग जेल भेजे गए
Chas, Bokaro | Sep 18, 2025 बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर में दो युवक को 09 लोगों बुरी तरह मारा - पीटा।जिसमें एक युवक 19 दिनों तक BGH में भर्ती रहा। उस मामले में 40 दिन बाद 03 अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।जिसमें दो नाबालिक शामिल हैं।यह घटना बोकारो सेक्टर - 04 सिटी सेंटर में नटखट दुकान के सामने के फुटपाथ पर एक लच्छा पराठा बेचने वाले के दुकान पर घटी।