पोकरण: हर घर में मनाई जाए दीपावली, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय व्यास ने कहा- भाटी उपहार, राजनीति नहीं, यही मेरा परिवार
सोमवार की दोपहर करीब 4:30 बजे पूर्व पार्षद और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विजय व्यास ने दीपावली के अवसर पर वार्ड संख्या 7 10 और 11 के निवासियों को मिठाई और पटाखे वितरित किए विजय व्यास ने कहा की हर घर में दीपावली मनाई जाए इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए मेरा परिवार जो तय करता है वही हम करते हैं और वार्ड वासी ही मेरे परिवार हैं । वार्ड वासियों ने भीविजय व्यास को धन्यव