बलरामपुर: दीपों की रोशनी और आतिशबाजी से झिलमिलाया बलरामपुर, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई दीपावली
कार्तिक अमावस्या की रात दीपों की लौ और श्रद्धा के संग बलरामपुर शहर से लेकर गांव तक दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सोमवार की शाम 7 बजे घर-घर दीपों की कतारें जगमगाने लगीं, मंदिरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने धन, समृद्धि और सुख-शांति की कामना करते हुए दीप जलाए और प्रसाद वितरित किया।