मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर चेम्बर ऑफ कॉमर्श के द्वारा हरलाखी विधयाक सुधांशु शेखर को बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता चेतन ने किया। जबकि संचालन भाजपा नेता शिव कुमार प्रसाद ने की। कार्यक्रम में विधायक को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दोपत्ता व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।