ओबरा: झारोकला गांव में खेत में पड़े कीटनाशक की बोतल से पानी पीने से बच्ची की हालत गंभीर
Obra, Sonbhadra | Oct 18, 2025 दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव स्थित बैगा बस्ती में एक मासूम बच्ची ने अनजाने में कीटनाशक दवा की खाली बोतल से पानी पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार झारोकला निवासी जीतोधन की दो वर्षीय पुत्री मानसी शनिवार दोपहर लगभग 3 बजे खेलते हुए खेत में पहुंच गई। वहां फेंकी गई कीटनाशक दवा की खाली बोतल में उसने पानी डालकर पी लिया।