वादी मुकदमा द्वारा तहरीर दिया गया कि कुत्ते की भौकने की बात को लेकर अभियुक्त द्वारा वाद विवाद किया गया तथा जान से मारने की नियत से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त रोहित निषाद पुत्र मैनैजर निवासी ग्राम महुरिया थाना खजनी जनपद गोरखपुर हालपता महेवा थाना रामगढ़ताल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया