होशंगाबाद नगर: नर्मदपुराम कलेक्टर ने सुरभि गौशाला में किया गौ पूजन, गौ माता को खिलाया विशेष गौ ग्रास
मंगलवार को करीब 1 बजे कलेक्टर सोनिया मीना ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर सुरभि गौशाला पहुंचकर यहां गौ माता को चुनरी ओढ़ा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वात्सल्य के साथ सहलाते हुए उनका विधिवत पूजन कर उन्हें विशेष गौग्रास जिसमें खिचड़ी, गुड-चापड़, सुदाना, फल आदि का सेवन करवाया।