करनैलगंज: गोंडा के कलाकारों की शॉर्ट फिल्म को IFP 2025 में मिला प्लेटिनम अवॉर्ड
मुंबई मे आयोजित IFP 2025 मे गोंडा के 2 कलाकारो को फिल्म ऑफ द ईयर का प्लेटिनम अवॉर्ड मिला,समाज को संदेश देने वाली शॉर्ट फिल्म बनाने पर यह सम्मान मिला।कर्नलगंज के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने फिल्म लिखी व परसपुर के हर्षित सिंह ने निर्देशन किया,उनकी फिल्म ने कुप्रथाओ को उजागर किया,सोमवार 4 बजे हर्षित ने बताया सुप्रसिद्ध फिल्मकार दिवाकर बनर्जी ने अवॉर्ड प्रदान किया