जलडेगा: कोन मेरला पंचायत में झारखंड स्थापना सह बिरसा जयंती पर ग्राम सभा और गृह प्रवेश का आयोजन
जलडेगा प्रखंड के कोनमेरला पंचायत के विभिन्न राजस्व गांवों के ग्रामीणों के साथ बुधवार को पंचायत सचिवालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया,इस दौरान ग्राम सभा में जिन लाभुकों द्वारा आवास निर्माण हेतु अग्रीम मिल जाने के बावजूद आवास निर्माण अधुरा छोड़ दिया है या शुरू ही नहीं किया हैं उन्हें आवास पुरा करने तथा जो शुरू नहीं किया है उन्हें शुरू करने का निर्देश दिया।