बदायूं: कटईया केसर गांव में भतीजे के साथ बाइक पर बैठी महिला ब्रेकर पर गिरी, इलाज के लिए लाया गया उझानी सीएचसी
Budaun, Budaun | Oct 26, 2025 बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के कटईया भगवंती गांव की रहने वाली 40 वर्षीय विद्यावती पत्नी मुनीपाल अपने मायके बिनावर से अपने भतीजे राज पुत्र भूरे लाल के साथ बाइक द्धारा अपने गांव कटईया भगवंती गांव जा रही थीं । तभी थाना मुजरिया क्षेत्र के कटईया केसर गांव के पास बाइक पर बैठी विद्यावती ब्रेकर पर गिर गई । विद्यावती को इलाज को उझानी सीएचसी लाया गया।