श्रीमाधोपुर: जालपाली मोड़ के पास होर्डिंग्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत
श्रीमाधोपुर होर्डिंग्स लगाने के दौरान हादसा,करंट की चपेट में आने से युवक की मौत,जालपाली मोड़ के पास लगा रहा युवक होर्डिंग्स, आदित्य ऑटो मोबाइल कंपनी के लगा रहा था होर्डिंग्स,मृतक हैं चंदपुरा सीकर निवासी सुरेंद्र शर्मा,परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम,ASI श्रीराम यादव ने दी जानकारी