रोहट: सरकारी दफ्तर परिसर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हुई
Rohat, Pali | Nov 2, 2025 सरकार दफ्तर परिसर में पेड़ों की हुई अंधाधुंध कटाई बिना परमिशन काटे जा रहे हैं 100 साल वर्ष पुराने हरे भरे पेड़ मशीन की आवाज सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मौके पर पेड़ों की कटाई को रुकवाया उपकरण क्षेत्र के डूंगरपुर गांव के वाटर बॉक्स की है घटना वह घटना में वन विभाग रोड और हल्का पटवारी पहुंचे मौके पर