भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने रविवार सुबह 11:00 बजे बताया कि आरोपी व्हाट्सएप पर खुद को आर्मी जवान बता कर बुलेट बाइक बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहा था। इस मामले में आरोपी तौफीक निवासी कारेडा को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल और दो फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए है।