दतिया नगर: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन श्री पीतांबरा पीठ और बड़ी माता विजय काली मंदिर में भक्तों का लगा तांता
दतिया नगर में शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन श्री पीतांबरा पीठ मंदिर एवं बड़ी माता विजय काली माता मंदिर में सोमवार सुबह 6:00 से ही भक्तों का ताता लगा हुआ है महिलाएं माता को जल अर्पण करने के लिए सुबह से ही विजय काली माता मंदिर में लंबी कतारों में खड़ी हुई है। वही श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में नगर सहित बाहर से बड़ी संख्या में सुधार मां बगलामुखी माता के दर्शन करन