शाहनगर: देवरी में घर में सांप घुसने से दहशत, सर्प मित्र ने ग्रामीणों को दी राहत
देवरी गांव में रविवार शाम करीब 5 बजे दहशत का माहौल बन गया जब छोटे लाल आदिवासी के घर में अचानक एक कोबरा गेहुअन सांप घुस आया। परिवार के सदस्यों ने जब घर में सांप को फन फैलाए देखा तो घर में चीख-पुकार मच गई। तुरंत ही ग्रामीणों ने सर्प मित्र मोनू उर्फ धीरेन्द्र सोनी को सूचना दी।जानकारी मिलते ही सर्प मित्र मोनू मौके पर पहुंचे और सावधानी पूर्वक कोबरा गेहुअन को