झाडोल: पीपलबारा पीएससी की हालत बद से बदतर जनता कब पाएगी सुविधाओं का लाभ #Jansamasya
पीपलबारा उपस्वास्थ्य केंद्र (PSC) में पिछले एक साल से लगातार स्टाफ की कमी बनी हुई है। पिछले 20 दिनों से केवल एक नर्सिंग स्टाफ पूरे अस्पताल का संचालन कर रही हैं, जबकि डॉक्टर हफ्ते में मुश्किल से एक बार ही दिखाई देते हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि आपातकालीन (Emergency) स्थिति में आने वाले मरीजों को यहाँ उपचार नहीं मिल पाता।