हज़ारीबाग: हजारीबाग: छठ महापर्व की तैयारी, कोनहरा कला में सूप-दउरा बनाने में जुटे कारीगर
छठ महापर्व की आहट के साथ हजारीबाग के गांवों में रौनक बढ़ गई है। बरकट्ठा प्रखंड के कोनहरा कला गांव में महिला-पुरुष बांस से सूप और दउरा बनाने में जुटे हैं। कारीगर बालो तुरी और सोमर तुरी बताते हैं कि छठ से पहले इनकी भारी मांग रहती है। एक जोड़ी सूप 200-300 रुपये में और दउरा 150-200 रुपये में बिकता है। यह परंपरा न केवल आस्था को जीवित रखती है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्