कासगंज: कुढ़ार गांव में जुआ पकड़वाने का आरोप लगाकर दुकानदार के साथ की मारपीट, 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज
ढोलना कोतवाली पुलिस के तहरीर देते हुए कुढ़ार गांव के रहने वाले वीरपाल पुत्र निरोत्तम ने बताया कि वह अपनी परचूनी की दुकान पर बैठा था आरोप है तभी गांव के शाका, सत्यपाल, कालू और रवेन्द्र ने उस पर पुलिस से जुआ पकड़वाने का आरोप लगाकर मारपीट की।