सांगोद: बपावर कस्बे में हाईवे को जोड़ने वाले मार्ग की हालत खराब, स्कूली बच्चे व राहगीरों को निकलने में होती है समस्या #Jansamasya
Sangod, Kota | Nov 5, 2025 सांगोद. बपावर कस्बे में बड़ तिराहे से मेगा हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग की हालत किसी मुसीबत से कम नही, राहगीर हो या स्कूली बच्चे हर दिन समस्या से दो-चार होना पड़ता है।ग्रामीणों ने बुधवार को प्रातः 9 बजे बताया कि स्कूल जाने वाले बच्चों की ड्रेस कई बार स्कूल पहुंचने से पहले ही गंदे पानी के छीटे लगने से खराब हो जाती हैं और दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल होते है।