सरधुवा के बक्टा गांव में बीते शुक्रवार को दबंग तीर घुमाई नि०छोटा ने शराब के नशे में व्यक्ति भोले के सिर पर लकड़ी से प्रहार कर दिया। भोले घर के पास ही तेरहवीं संस्कार में खाना खाने के बाद आग ताप रहा था,तभी छोटा ने उसके साथ मारपीट की है। वहीं पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल भोले का आज शनिवार की सुबह 11 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल जांच कराया है।