उचकागांव: उचकगांव थाना पुलिस ने जालसाजी के आरोपी शकिल आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
उचकगांव थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 199/23 आरोपी व थावे निवासी शकिल आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420 से संबंधित है, जिसमें आरोपी पर धोखाधड़ी एवं विश्वासघात का आरोप है।