गाज़ीपुर: सम्राट चौधरी का बयान, खेसारी लाल नचनिया पर सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह का पलटवार, कहा- हेमामालिनी सीता मैया नहीं
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने खेसारी लाल को नचनिया बताने पर समाजवादी पार्टी के गाजीपुर के जमानिया से विधायक व ओमप्रकाश सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि कलाकारों को नचनिया कहना न सिर्फ़ असंवेदनशील है, बल्कि उन मेहनती लोगों का अपमान भी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हेमा मालिनी सीता मैया नहीं है।