मंझिआंव: मझिआंव में अवैध बिजली उपयोग करने पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी, विभाग ने लगाया जुर्माना
मझिआंव थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत विभाग ने अवैध बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ छापामारी की। कनीय अभियंता कमल कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई में तीन लोगो बिछी गांव के अवध चौधरी, बरका खाला की गीता देवी और भुसुआ गांव की आशा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इन पर अवैध कटिया और बाईं पास के माध्यम से अवैध रूप से बिजली जलाने का आरोप है।