शाहजहांपुर: रॉयल्टी जमा न करने वाले दो ईंट भट्ठों पर एडीएम की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार ईंटें ट्रैक्टर से नष्ट कराईं
शाहजहांपुर में रॉयल्टी जमा न करने वाले दो ईंट भट्ठों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) एफआर अरविंद कुमार ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर 10 हजार ईंटों को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कराया। एक भट्ठे का कार्यालय भी सील किया गया। इस कार्रवाई से जिले के अन्य ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है।