बांधवगढ़: राम भूषण कुंज आश्रम गौशाला में डॉक्टर गाय का इलाज करने नहीं गए, महाराज जी ने कलेक्टर से की शिकायत
उमरिया जिला मुख्यालय स्थित श्री राम भूषण आश्रम में संचालित गौ शाला ने बीमार गायों का इलाज करने नहीं जाते पशुचिकित्स्क गौ शाला संचालक महराज श्री ने आज दिनांक 11 नवंबर को समय करीब 3 बजे परेशान होकर क्लेक्टर से लिखित शिकायत किये है। वहीं इस दौरान मीडिया से पशुचिकित्सा विभाग कु पोल खोलते नजर आये संत जी हलाकी इसी दौरान क्लेक्टर ने त्वरित कार्यवाही किये है ।