बबेरू: बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहा के सुंदरीकरण को लेकर पीडब्लूडी व राजस्व विभाग ने किया नाप, पीड़ितों ने किया विरोध
Baberu, Banda | Nov 10, 2025 बबेरू कस्बे के मुख्य चौराहे से अतर्रा कमासिन बांदा फतेहपुर और तिंदवारी के लिए कुल पांच सड़के निकली हुई हैं। जिसमें मुख्य चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर सरकार के द्वारा 3 करोड 73 लाख स्वीकृत हुए हैं। जिसके बाद आज सोमवार को पीडब्ल्यूडी विभाग व राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नाप कर लाल निशान लगाया,जिससे दुकानदार व पीड़ित ने नाप मुख्य चौराहा से करने की मांग किया है।