सूर्यपुरा: सूर्यपुरा बड़ा तालाब के पास विजय दशमी तिथि को छात्र संघ बंगला चौक द्वारा रावण का पुतला दहन किया गया
सूर्यपुरा बड़ा तालाब के पास गुरुवार की रात्रि 09 बजे छात्र संघ बांग्ला चौक के द्वारा रावण दहन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बांग्ला चौक स्थित हनुमान मंदिर से रथ पर सवार होकर रामजी लखन जी एवं हनुमान जी अपनी बानरी सेना के साथ बलिहार बाजार, बारुण टॉड और सूर्यपुरा गढ़ पर जय श्री राम, और हर हर महादेव का नारा लगाते भ्रमण करते हुए, बड़ा तालाब के उतरी घाट पर पहुंच