रामपुर: सिविल लाइंस पुलिस ने बुढ़िया की दुकान मोहल्ला में साइबर ठगी के धंधे पर छापा मारा, SP मौके पर कई हिरासत में
Rampur, Rampur | Oct 26, 2025 साइबर ठगी के धंधे की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस पुलिस ने बुढ़िया की दुकान मोहल्ला में एक मकान पर छापा मारा है। पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं। यह तस्वीर रविवार की शाम 6:00 की हैं, जब पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मकान में जो लैपटॉप मोबाइल इत्यादि मिले हैं उन्हें कब्जे में लिया है । संभवतः पुलिस कल सोमवार को छापेमारी का खुलासा कर सकती है।