तमकुही राज: कुशीनगर में सरकारी गोदाम से 936 के बीज पर 1050 का खेल, ओवर रेटिंग की सनसनी, किसानों की जेब पर सीधा वार
कुशीनगर में सरकारी गोदामों पर गेहूं के बीज का ओवर रेटिंग खेल तेजी से पकड़ा जा रहा है। 936 रुपये का बीज 1050 में बेचा जा रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश है। जिम्मेदार अधिकारी सवालों के घेरे में हैं, जबकि जिला कृषि अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है।