करकेली: एसईसीएल जोहिला एरिया की कंचन खुली खदान में कंपनी के खिलाफ म.प्र. ड्राइवर महासंघ का गुमशुदा चौक पर प्रदर्शन
साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड जोहिला एरिया की कंचन खुली खदान मे कंपनी के खिलाफ म.प्र.ड्राइवर महासंघ ने अपनी मांगो को लेकर गुमशुदा चौंक मे धरना प्रदर्शन किया।म.प्र.ड्राइवर महासंघ ने कंपनी पर समय से भुगतान न करने बोनस और एरियर्स न देने सहित 12 घंटे से अधिक कार्य लेने और शोषण करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।