चमोली: गोपेश्वर के प्राचीन वैतरणी कुंड परिसर के आसपास अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग ने चलाया सफाई अभियान
रविवार को दोपहर 12 बजे अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर की पीपलकोटी रेंज गोपेश्वर द्वारा वन पंचायत गोपेश्वर के अंतर्गत वैतरणी कुण्ड में स्वच्छोत्सव/सेवा पर्व के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें पीपलकोटी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनुराग जुयाल के निर्देशन में रेंनज स्टाफ एवं तीलू रौँतेली पुरस्कार से सम्मानित मीना तिवारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया