भीटी: अंबेडकरनगर में खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा, प्रदेश भर के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा स्वदेशी मेला
अंबेडकरनगर जिले के लोहिया भवन में आयोजित दस दिवसीय स्वदेशी मेले का उद्घाटन करने के बाद गुरुवार 12 बजे के आसपास खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने स्थानीय उद्यमियों के उत्पादों के स्टाल और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कहा कि स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जो युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा।