सूरतगढ़ के सदर पुलिस थाना मे एक युवक ने अपने भाई की कीटनाशक के असर से हुई मौत को लेकर मर्ग दर्ज करवाई है। थाना से शुक्रवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर पीलीबंगा निवासी युवक ने रिपोर्ट दी है। जिसमें लिखा है कि रोही 6 SLD स्थित खेत में 17 दिसंबर की रात उसका छोटा भाई स्प्रे करने के बाद वहां बनी ढाणी में सो गया। जिसकी बाद में मौत हो गई।