बेन: बेनिया बिगहा और वालचंद बिगहा गांवों के बीच पईन खुदाई में अनियमितता
Ben, Nalanda | Dec 24, 2024 बेन प्रखंड के बेनिया बिगहा व वालचंद बिगहा गांव के बीच पईन खुदाई कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. बेन प्रखंड के मरसुआ गांव निवासी व आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद कुमार उर्फ भोली बाबू ने मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे दिये बयान में कहा है कि करीब 2.50 करोड़ की इस योजना की राशि की लूटखसोट हो रही है