खजनी: कुरी बाजार के बलुआ गाँव में घूमकर माँ दुर्गा के नाम पर झूठ बोलकर चंदा मांग रही संदिग्ध महिला को ग्रामीणों ने पकड़ा
गोरखपुर जनपद के बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुरी बाजार चौकी क्षेत्र के बलुआ गांव में दो संदिग्ध महिलाएं कुरी बाजार का पता बताकर माँ दुर्गा के नाम पर चंदा मांग रही थी। सक होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने महिला से जब उसका पता पूछा तो महिला का कहना था कि वह कुरी बाजार की रहने वाली है और कुरी बाजार में जो माँ दुर्गा का मूर्ति रखा गया है।