कन्नौज: कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में पटाखा बाजार के औचक निरीक्षण पर निकले अफसर, लापरवाह दुकानदारों को लगाई फटकार
कन्नौज शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में पटाखा बाजार के औचक निरीक्षण पर निकले अफसर, सीओ सदर और एसडीएम ने पहुंचकर बिना सुरक्षा उपकरणों के पटाखे बेच रहे दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई इस दौरान उन्होंने लापरवाह दमकल कर्मियों को भी चेतावनी दी है फतेपुर में हुए हादसे के बाद कन्नौज प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।