गोहद: गोहद थाना प्रभारी का भव्य विदाई समारोह आयोजित, गोहद और गोहद चौराहा प्रभारियों ने पदभार संभाला
Gohad, Bhind | Sep 17, 2025 भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव ने 15 सितंबर को गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ का तबादला गोहद चोराहा तथा अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम का तबादला गोहद के लिए किया गया था। जिसके चलते बुधवार को गोहद थाना प्रभारी का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। दोनों थाना प्रभारियों ने बुधवार को लगभग 4 बजे पदभार ग्रहण किया।इस दौरान दोनों प्रभारियों ने गले लगकर बधाई दी।