थाना टिकैत नगर क्षेत्र में विवाहित महिला हुई लापता पति ने बताया कि हमारी पत्नी कहीं लापता हो गई है काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला है 5 वर्ष के पुत्री घर में छोड़ गई पति ने पुलिस से की शिकायत थाना टिकैत नगर पुलिस ने पति की तहरीर पर गुमसुदगी दर्ज कर ली है आज दिन बृहस्पतिवार समय लगभग 4:00 बजे टिकैतनगर पुलिस जांच में जुटी है