रामगढ़: पीटीपीएस कॉलेज, पतरातू में PVUNL द्वारा विकास पहल के तहत कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास
पीटीपीएस कॉलेज पतरातू में PVUNL द्वारा अपनी समुदायिक विकास पहल के अंतर्गत कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी CEO, PVUNL के साथ संयुक्त रूप से शिलान्यास किया,सांसद हज़ारीबाग श्री मनीष जायसवाल जी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कॉन्फ्रेंस हॉल का निर्माण क्षेत्र की शैक्षणिक गुणवत्ता प्रदान करेगा