कैराना: मन्नामाजरा गांव में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, ईंट लगने से एक युवक हुआ घायल
Kairana, Shamli | Oct 21, 2025 कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा में दीवार निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में मारपीट हुई। इस दौरान सालिम नामक युवक घायल हो गया। उसे सिर में ईंट मारे जाने की बात कही जा रही है। परिजन घायल को लेकर कोतवाली में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा। वहीं, मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।