डुमरी: डुमरी में खुलेआम बिक रहे पटाखे, प्रशासन ने लाइसेंस लेकर बेचने की अपील की थी
Dumri, Giridih | Oct 19, 2025 डुमरी में विभिन्न क्षेत्रों में दीपोत्सव पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर बिना अनुज्ञप्ति ही खुलेआम पटाखों के विक्रय किए जा रहे हैं।रविवार को अपराह्न करीब 7.30 बजे भी जारी रहा।हैरत की बात है कि डुमरी चौक,बेरमो मोड़,बस स्टैंड,इसरी बाजार,कुलगो,निमियाघाट,पोरदाग क्षेत्रों में खुलेआम पटाखे बिक्री किए जा रहे हैं।जबकि SDM ने अनुज्ञप्ति लेकर पटाखे बेचने की अपील की थी।